दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पार्क में बेबी समायरा के साथ वॉक पर निकले रोहित, पत्नी-बेटी के लिए लिखा प्यारा कैप्शन - samaira

रोहित शर्मा ने अपनी बेटी के साथ वॉक करते हुए एक फोटो शेयर की है जिस पर बेटी और पत्नी के लिए एक प्यारा कैप्शन लिखा है.

rohit sharma
rohit sharma

By

Published : Apr 26, 2020, 10:59 PM IST

मुंबई : कोरोनावायरस महामारी के चलते दुनियाभर के लगभग सभी देशों में लॉकडाउन जारी है. साथ ही भारत में भी इसका पालन 3 मई तक किया जाएगा. पूरे साल सभी खिलाड़ी व्यस्त रहते हैं लेकिन इस वायरस के चलते सभी अपने-अपने घरों में हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा भी इन दिनों मुंबई में अपने घर में हैं. वे अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा को अपना सारा समय दे रहे हैं. इस दौरान हिटमैन ने समायरा के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वो पार्क में अपनी बेटी की अंगुली थामे घूमते नजर आ रहे हैं.

इस फोटो को शेयर को कर रोहित ने कैप्शन लिखा- अपनी बेटी की छोटी अंगुली पकड़कर उससे उसके दिन के बारे में पूछने से बढ़कर कोई फीलिंग नहीं है. साथ ही पत्नी रितिका के बारे में लिखा - तुम चिंता मत करो, मैं तुम्हारी अंगुली भी पकड़कर तुम्हारे दिन के बारे में पूछूंगा.

गौरतलब है कि इस फोटो में समायरा और रोहित ने एक जैसी टीशर्ट पहन रखी है जिसमें दोनों का नाम लिए हुए हैं.

आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावायरस के कारण कई स्पोर्ट्स इवेंट्स या तो रद हो चुके हैं या फिर स्थगित कर दिए गए हैं. बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.

यह भी पढ़ें- कोहली ने लिया उन तीन कोचों का नाम जिन्होंने की थी विराट की काफी मदद!

आईपीएल 29 मार्च से खेला जाना था लेकिन कोविड-19 के चलते इसको 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था. भारत में 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन को 14 अप्रैल को बढ़ाकर 3 मई तक के लिए कर दिया गया था जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details