मुंबई : कोरोनावायरस महामारी के चलते दुनियाभर के लगभग सभी देशों में लॉकडाउन जारी है. साथ ही भारत में भी इसका पालन 3 मई तक किया जाएगा. पूरे साल सभी खिलाड़ी व्यस्त रहते हैं लेकिन इस वायरस के चलते सभी अपने-अपने घरों में हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा भी इन दिनों मुंबई में अपने घर में हैं. वे अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा को अपना सारा समय दे रहे हैं. इस दौरान हिटमैन ने समायरा के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वो पार्क में अपनी बेटी की अंगुली थामे घूमते नजर आ रहे हैं.
इस फोटो को शेयर को कर रोहित ने कैप्शन लिखा- अपनी बेटी की छोटी अंगुली पकड़कर उससे उसके दिन के बारे में पूछने से बढ़कर कोई फीलिंग नहीं है. साथ ही पत्नी रितिका के बारे में लिखा - तुम चिंता मत करो, मैं तुम्हारी अंगुली भी पकड़कर तुम्हारे दिन के बारे में पूछूंगा.
गौरतलब है कि इस फोटो में समायरा और रोहित ने एक जैसी टीशर्ट पहन रखी है जिसमें दोनों का नाम लिए हुए हैं.