मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल बेहद अच्छे दोस्त हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन वे एक दूसरे को ट्रोल करते रहते हैं. हाल ही में युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की थी जिसके बाद हिटमैन ने उनके कपड़े का मजाक उड़ा दिया.
चहल ने अपने एक दोस्त के साथ फोटो शेयर की थी और कैप्शन लिखा- कुछ दोस्त होते हैं कुछ लोग परिवार होते हैं. वहीं कुछ ऐसे दोस्त होते हैं जो परिवार बन जाते हैं. इस तस्वीर में चहल ढीली सी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं.
रोहित ने चहल के द्वारा शेयर की गई फोटो पर कमेंट किया और लिखा- कपड़े के अंदर तू है या फिर कपड़े तेरे अंदर हैं. जैसे ही रोहित ने चहल पर ऐसा तंज कसा, कई अन्य क्रिकेटर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और हंसने वाला इमोजी बनाने लगे.