दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेटी के कारण 'हिटमैन' ने करवाया क्लीन शेव, देखें Video - भारतीय क्रिकेट टीम

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ रोहित शर्मा ने एक वीडियो बनवाई थी जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी दाढ़ी अपनी बेटी के कारण कटवाई थी.

rohit sharma
rohit sharma

By

Published : Dec 10, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 6:25 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का ये साल काफी बेहतरीन गुजर रहा है. इस साल उन्होंने विश्व कप ही में रिकॉर्ड पांच शतक जड़ कर कीर्तिमान हासिल किया. इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया और भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अंकतालिका में नंबर-1 पर रखा है.

ऐसे में विंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में हैदराबाद में बनाया गया एक वीडियो बीसीसीआई ने सोमवार को पोस्ट किया था. उसमें शर्मा ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी दाढ़ी क्यों कटवाई है.कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ रोहित शर्मा इस वीडियो में चर्चा करते नजर आ रहे हैं. इसमें वे दोनों स्पिनर्स से मजेदार सवाल पूछ रहे हैं. आखिरी में चहल ने रोहित से पूछा कि आपने दाढ़ी क्यों कटवाई तब रोहित ने कहा कि उनकी बेटी समायरा उनके साथ खेलती नहीं थी इसलिए उन्होंने अपनी बेटी के लिए अपनी दाढ़ी कटवा दी.

यह भी पढ़ें- इस क्रिकेटर की पत्नी की फिटनेस से प्रभावित हुए थे कप्तान विराट कोहली, अब बने सबसे फिट एथलीट

विंडीज के खिलाफ हैदराबाद टी-20 में रोहित ने आठ रन बनाए थे और दूसरे टी-20 में उन्होंने केवल 15 रन बनाए. फिलहाल ये सीरीज 1-1 से बराबर पर है. तीसरा टी-20 मैच चेन्नई में खेला जाएगा.

Last Updated : Dec 10, 2019, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details