दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Eid Mubarak: क्रिकेट जगत ने फैंस को इस खास मौके पर दी मुबारकबाद, पढ़िए ट्वीट्स - Eid Mubarak news

पठान ब्रदर्स से लेकर रोहित शर्मा तक ने ईद उल अजहा के मौके पर फैंस को मुबारकबाद दी है.

eid
eid

By

Published : Aug 1, 2020, 12:23 PM IST

हैदराबाद: आज यानी 1 अगस्त को पूरी दुनिया ईद उल अजहा मना रही है, इस खास मौके पर खेल जगत ने भी अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. सोशल मीडिया पर फैंस और खिलाड़ियों ने इस खास मौके पर पोस्ट का अंबार लगा दिया है. पठान भाईयों से लेकर रोहित शर्मा तक ने अपने फैंस के लिए ट्वीट किए हैं.

पठान भाईयों- यूसुफ पठान और इरफान पठान ने अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर कर ईद की मुबारकबाद दी. रोहित शर्मा ने अपने फैंस को ईद मुबारक एक मेसेज लिख कर कह दिया.

यूसुफ पठान ने लिखा- इस ईद के मौके पर, अल्लाह आपको अच्छी सेहत और खुशियों से नवाजे. ईद उल अजहा मुबारक.

इरफान पठान, यूसुफ पठान और उनके पिता

इरफान पठान ने लिखा- इस ईद हम सभी अपने अहंकार को कम करें. सभी को पठान परिवार की तरफ से ईद मुबारक.

रोहित शर्मा ने लिखा- ईद मुबारक. जो भी ईद उल अजहा मना रहे हैं उनको बेस्ट विशेज. अच्छी तरह मनाएं.

आकाश चोपड़ा ने लिखा- जो लोग मना रहे हैं उन्हें ईद मुबारक. स्टे सेफ. स्टे ब्लेस्ड.

मोहम्मद कैफ ने लिखा- गले मिलने की चाह का विरोध करें. ऐसा साल जब अनगिनत लोगों ने अपनी जान गंवा दी, अल्लाह उन सबको खैरियत से रखे जो इससे जूझ रहे हैं. हर ईद के मौके पर अच्छी सेहत, शांति और खुशी की कामना करते हैं लेकिन इस ईद उल अजहा के मौके पर इस पहले से कहीं ज्यादा 'मुबारकबाद' दें.

गौतम गंभीर ने लिखा- सभी को ईद उल अजहा की शुभकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details