हैदराबाद: आज यानी 1 अगस्त को पूरी दुनिया ईद उल अजहा मना रही है, इस खास मौके पर खेल जगत ने भी अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. सोशल मीडिया पर फैंस और खिलाड़ियों ने इस खास मौके पर पोस्ट का अंबार लगा दिया है. पठान भाईयों से लेकर रोहित शर्मा तक ने अपने फैंस के लिए ट्वीट किए हैं.
पठान भाईयों- यूसुफ पठान और इरफान पठान ने अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर कर ईद की मुबारकबाद दी. रोहित शर्मा ने अपने फैंस को ईद मुबारक एक मेसेज लिख कर कह दिया.
यूसुफ पठान ने लिखा- इस ईद के मौके पर, अल्लाह आपको अच्छी सेहत और खुशियों से नवाजे. ईद उल अजहा मुबारक.
इरफान पठान ने लिखा- इस ईद हम सभी अपने अहंकार को कम करें. सभी को पठान परिवार की तरफ से ईद मुबारक.