दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsBAN: पहले टी-20 के लिए कप्तान रोहित ने गांगुली से की बात, कहा- हम है तैयार

बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में होने वाले टी-20 से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली से कहा कि, 'टीम ठीक है और पहला टी20 खेलने के लिए तैयार है.'

rohit sharma

By

Published : Nov 2, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Nov 2, 2019, 7:28 PM IST

दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने पहले टी-20 से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आश्वासन दिया कि उनकी टीम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को लेकर बढ़ती चिंताओं के बावजूद रविवार को पहला टी20 खेलने के लिए तैयार है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने इस बारे में एक दिन पहले भी दिल्ली की हवा से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने का बयान भी दिया था. बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने सुबह क्षेत्ररक्षण सत्र के दौरान प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहने हुए थे लेकिन दोपहर में अभ्यास करने वाली भारतीय टीम इसे लेकर बेपरवाह दिखी.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 से पहले अभ्यास करती हुई भारतीय टीम

बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि सौरव गांगुली ने कप्तान रोहित शर्मा से दिल्ली में खेलने पर चर्चा की थी. बीसीसीआई अध्यक्ष ने टीम का हालचाल जानने के लिए फोन किया था. सौरव गांगुली ने कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा से चर्चा की कि टीम इस स्थिति से कैसे निपट रही है. भारतीय कप्तान ने पुष्टि की है कि टीम ठीक है और बिना किसी समस्या के टीम ने खुले में ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया.

आपको बता दे भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का आगाज होगा. सीरीज का पहला मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच राजकोट और तीसरा टी-20 मैच नागपुर में खेला जाएगा.

Last Updated : Nov 2, 2019, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details