दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: रोहित शर्मा ने किए 5 हजार रन पूरे, बने ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी - रोहित शर्मा

रोहित से पहले ये कारमाना सीएसके के सुरेश रैना और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने किया था.

Rohit sharma scored record 5000 runs, becomes third players to do so
Rohit sharma scored record 5000 runs, becomes third players to do so

By

Published : Oct 1, 2020, 8:15 PM IST

हैदराबाद:मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 2 रन बनाते ही आईपीएल में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

रोहित से पहले ये कारमाना सीएसके के सुरेश रैना और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने किया था.

इससे पहले आरसीबी के खिलाफ रोहित 5 हजार रन बनाने से बस 10 रन ही पीछे थे जिसके बाद वो 8 रन ही बना सके और आउट होकर पवेलियन लौट गए.

सभी रोहित फैंस को इस मैच में रोहित के 5 हजारी क्लब का हिस्सा बनने का इतंजार था जो अब पूरा हुआ है.

रोहित शर्मा

रोहित अब आईपीएल के टॉप रन गेटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं वहीं उनसे आगे और लिस्ट में टॉप पर 180 मैचों में 5430 रन बनाने वाले विराट कोहली हैं और दूसरे स्थान पर 193 मैच खेलकर 5368 रन बनाने वाले सीएसके के सुरेश रैना हैं. बता दें कि रैना इस साल निजी कारणों के चलते आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं.

इस मुकाबलें में रोहित ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, रोहित शर्मा ने जैसे ही पंजाब के खिलाफ 10 रन पूरे किए वो पंजाब के खिलाफ 600 रन जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

वैसे ये पहली टीम नहीं है जिसके खिलाफ रोहित ने 600 रन पूरे किए हो. इससे पहले भी उन्होंने 4 और आईपीएल टीमों के खिलाफ ये फीट दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details