दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई इंडियंस के इस युवा खिलाड़ी को लेकर रोहित शर्मा ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- जल्द मिलेगी टीम इंडिया में जगह - आईपीएल 2020

रोहित ने सूर्यकुमार यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, "हैप्पी बर्थडे सूर्या, उम्मीद करता हूं कि आपके लिए आने वाला सीजन अच्छा रहे. मुझे उम्मीद है कि पिछले दो सीजन से आप जैसा खेल रहे हैं, उसे जारी रखें. मैं आपको बताना चाहता हूं कि टीम इंडिया में जगह बनाने से आप ज्यादा दूर नहीं हैं."

rohit sharma
rohit sharma

By

Published : Sep 15, 2020, 1:41 PM IST

हैदराबाद: चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए एकदम तैयार है. बीते दिन 14 सितंबर को टीम ने अपने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का 30वां जन्मदिन मनाया. सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ टीम ने कोचिंग स्टाफ के सदस्य और पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन सिंह का बर्थ-डे भी एक होटल में सेलिब्रेट किया.

सूर्यकुमार यादव

बर्थ-डे दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर डाली. रोहित ने कहा कि सूर्या टीम इंडिया में जगह बनाने से ज्यादा दूर नही है.

मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, ''हैप्पी बर्थडे सूर्या, उम्मीद करता हूं कि आपके लिए आने वाला सीजन अच्छा रहे. मुझे उम्मीद है कि पिछले दो सीजन से आप जैसा खेल रहे हैं, उसे जारी रखें. मैं आपको बताना चाहता हूं कि टीम इंडिया में जगह बनाने से आप ज्यादा दूर नहीं हैं.''

मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले एक से ढ़ेड साल में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है. सूर्या ने ना सिर्फ आईपीएल में बल्कि घरेलू स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम के लिए दरवाजें खटखटाए हैं.

30 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने 85 आईपीएल मैचों में 131.63 के स्ट्राइक रेट के साथ 1544 रन बनाए हैं. 2018 और 2019 में मुंबई इंडियंस के टॉप बल्लेबाजों में से एक रहे. 2018 में जहां उनके बल्ले से 512 रन आए, तो पिछले सत्र में वह 424 रन जोड़ने में सफल रहे.

मुंबई इंडियंस

2019 में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 11 मैचों में 392 रन बनाए थे. रोहित शर्मा के अलावा हरभजन सिंह भी सूर्यकुमार यादव के जल्द भारतीय टीम में चुने जाने की बात कह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details