दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैं रिकॉर्डस के बारे में ज्यादा नहीं सोचता: रोहित शर्मा - रोहित शर्मा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं उसमें अच्छा करने की कोशिश करता हुं.

Rohit Sharma

By

Published : Oct 20, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 8:27 PM IST

रांची: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 212 रन बनाए जिसमें 28 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. रोहित भारत के 24वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने दोहरा शतक लगाया है.

मैच के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में रोहित ने कहा, अगर मैं रन नहीं बनाता तो काफी कुछ होने वाला था, नहीं तो आप मेरे बारे में काफी कुछ लिख देते. मुझे पता था कि इसका पूरा फायदा उठाना होगा. अब मुझे पता है कि सभी मेरे बारे में अच्छी बातें लिखेंगे.’ रोहित ने चार पारियों में 529 रन बनाए हैं और किसी टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय ओपनर बने.

रोहित शर्मा
उन्होंने कहा, ‘पारी का आगाज करना मेरे लिए अच्छा मौका था. जैसा कि मैंने विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान कहा, पारी की शुरुआत करने को लेकर मेरे और टीम प्रबंधन के बीच लंबे समय से संवाद हो रहा था. इसलिए मानसिक रूप से मैं इसके लिए तैयार था. मुझे पता था कि ऐसा कभी भी हो सकता है.’
वीडियो

32 वर्षीय रोहित ने उस समय अजिंक्य रहाणे (115) के साथ चौथे विकेट के लिए 267 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की जब भारत पहले दिन 39 रन पर तीन विकेट गंवाने से संकट में था. मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘अगर इस पारी की बात करूं तो मैं कहूंगा कि ये सबसे चुनौतीपूर्ण थी. मैं ज्यादा नहीं खेला. मैं सिर्फ 30 टेस्ट खेला हूं. मैंने अब तक जिसका सामना किया है, उसे देखते हुए यह संभवत: सबसे चुनौतीपूर्ण था.’

रोहित ने कहा, ‘पारी का आगाज करना छठे-सातवें नंबर पर बल्लेबाजी से अलग चुनौती है. ये इस पर निर्भर करता है कि आपने कैसी तैयारी की है, आप मैदान पर उतरकर क्या करना चाहते हो, क्या हासिल करना चाहते हो.’

भारत ने 497 रनों पर पारी घोषित की
उन्होंने कहा, ‘मैच की पहली गेंद का सामना करना , 30-40 ओवर के बाद खेलने की तुलना में बिलकुल अलग है.’ रोहित ने कहा कि वे अगले साल न्यूजीलैंड दौरे पर विदेशों में भी अपनी सफलता को दोहराना चाहते हैं. इस बल्लेबाज ने रहाणे की भी तारीफ की जिन्होंने पहले दिन लंच के बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारत के ऊपर से दबाव कम किया.
Last Updated : Oct 20, 2019, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details