मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का साल 2019 बेहतरीन रहा. निजी जिंदगी हो या क्रिकेट, दोनों में ही वे लकी साबित हुए. लेकिन कुछ ऐसी बात है जिससे वे अभी भी खुश नहीं हैं. सोमवार को रोहित ने अपनी बात रखी है उनके लिए जो क्रिकेटर्स के परिवार के बारे में बातें करते हैं. विश्व कप में ये बात सामने आई थी कि किसी सीनियर खिलाड़ी ने अपने परिवार को अपने साथ निर्धारित समय के बाद भी रखा था. इस बात पर रोहित ने दुख जताया है और कहा है कि परिवार को खेल के बीच लाना उनको अच्छा नहीं लगा.
'हिटमैन' ने कहा- मेरे बारे में जरूर बात करें लेकिन मेरे परिवार के बारे में नहीं
रोहित शर्मा ने क्रिकेटर्स के परिवार के बारे में लिखने वालों के लिए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आप मेरे बारे में बेशक बात कर सकते हैं लेकिन मेरे परिवार के बारे में बात न करें क्योंकि उनको किसी अन्य चीज की फिक्र नहीं है.
Rohit Sharma
यह भी पढ़ें- Watch: मैच के दौरान पेवेलियन में बैठकर दूरबीन से महिलाओं को देखते पाए गए जॉनी बेयरस्टो!
गौरतलब है कि रोहित शर्मा का साल 2019 बेहतरीन रहा. उन्होंने इस साल कई कीर्तिमान हासिल किए. वे हर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड भी उन्होंने तोड़ा था. विश्व कप नें उन्होंने अब तक की सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ी थी. टेस्ट क्रिकेट में भी उनका बोलबाला रहा. वे टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनिंग करने लगे.
Last Updated : Jan 7, 2020, 3:53 PM IST