दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गाली देते हुए कैमरे में कैद हुए थे हिटमैन, बोले- आगे से ध्यान रखूंगा कैमरा कहां है - ROHIT SHARMA ABUSING

रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 मैच में गाली देते हुए देखा गया था. इस पर उन्होंने मीडिया से कहा कि वे अब से ध्यान रखेंगे कि कैमरा किस तरफ है.

ROHIT

By

Published : Nov 10, 2019, 10:38 PM IST

राजकोट :भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि वे अगली बार से ध्यान रखेंगे कि मैदान में कैमरा किधर लगा है. बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट कोहली की जगह टीम की कप्तानी कर रहे रोहित को यहां हुए दूसरे मैच के दौरान आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए देखा गया.

थर्ड अंपायर को गाली देते रोहित शर्मा
इससे पहले, रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ऐसी भाषा का उपयोग करते हुए सुना गया था. उनकी आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई थी.रोहित ने कहा,"मैं मैदान पर काफी भावुक हो जाता हूं. पिछले मैच के कुछ फैसले गलत थे और आज मैदान पर हम थोड़े सुस्त थे. अंत में उद्देश्य काम पूरा करना है और कभी-कभी हम बहुत ज्यादा भावुक हो जाते हैं. अगली बार मैं ध्यान रखूंगा कि कैमरा कहां है (हंसते हुए)."

यह भी पढ़ें- मेसी ने रोनाल्डो के हैट्रिक रिकॉर्ड की बराबरी की

उन्होंने मैच में 43 गेंदों पर 85 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details