हैदराबाद : कोरोनावायरस के कारण भारतीय टीम के खिलाड़ी अभी भी अपने-अपने घरों में हैं. वे सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस से बातें कर रहे हैं. इस बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें भारत के तीन ओपनर मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और रोहित शर्मा बातचीत कर रहे थे. इस वीडियो क्लिप में रोहित ने अपने पार्टनर धवन का ऐसा किस्सा सुनाया जो बेहद मजेदार था.
बीसीसीआई के वीडियो में मयंक ने कहा, "शिखर भाई सभी लोग आपके पंजाबी गाने सुनते हैं. उन्हें बहुत पसंद है जिस तरह आप पंजाबी गाने गाते हो."
इसपर धवन ने मयंक को बताया, "मैं पंजाबी गाने अच्छे नहीं गाता, सिर्फ रोहित शर्मा ही मेरे गाने सुनते हैं. पंजाबी गाने विराट कोहली अच्छे गाते हैं."
हालांकि फिर धवन ने पंजाबी गाना भी सुनाया लेकिन उसे सुन कर रोहित हंसने लगे. रोहित ने धवन के पंजाबी गाने का एक किस्सा सुनाया.
हिटमैन ने बताया, "साल 2015 में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर गई थी. भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी. स्लिप में रोहित शर्मा, शिखर धवन और एक और खिलाड़ी खड़ा था. गेंदबाज जैसे ही गेंदबाजी करने के लिए आया तो धवन ने तेजी से पंजाबी गाना शुरू कर दिया. गेंदबाज अचानक सुनकर डर गया. जब ये वाकया हुआ तो हम सब हंस-हंसकर गिर गए."
यह भी पढ़ें : ट्विटर पर #VirushkaDivorce हुआ ट्रेंड, क्या होने वाला है अनुष्का और विराट का तलाक?
गौरतलब है कि शिखर टीम इंडिया में काफी मस्ती-मजाक के लिए मशहूर हैं. धवन अकसर अपने मजेदार वीडियो से सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर लेते हैं. रोहित के साथ उनकी जोड़ी भी बेहद पसंद की जाती है.