दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsBAN : रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के कप्तान - team india captain rohit

बांग्लादेश के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई. रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

Rohit Sharma

By

Published : Oct 24, 2019, 5:59 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 6:37 PM IST

हैदराबाद : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान चुना गया है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
चयनकर्ताओं ने टी-20 सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है.


संजू सैमसन को मिला मौका

संजू सैमसन को चार साल बाद टीम में शामिल किया गया है. संजू ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। संजू ने अपना एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच 19 जुलाई, 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 19 रन बनाए थे.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शिवम दुबे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. विराट कोहली इस साल शुरुआत से लगातार खेल रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें इस सीरीज से आराम दिया गया है.

बीसीसीआई का ट्वीट


टी20 सीरीज का कार्यक्रम

भारत को बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच तीन नवंबर को दिल्ली में, दूसरा सात नवंबर को राजकोट में और तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में खेलना है.



टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर.

Last Updated : Oct 24, 2019, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details