नई दिल्ली:शिखर धवन और रोहित शर्मा कई वर्षों से भारतीय टीम के लिए सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं. ये दोनों मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी अच्छी साझेदारी शेयर करते हैं. बीसीसीआई ने हाल ही में अपने ट्विटर पर 'ओपन नेट्स विद मयंक' (अग्रवाल) के दूसरे एपिसोड की झलक शेयर की जहां रोहित ने धवन की मैदान पर ही गाना गाने की एक घटना को साझा किया.
VIDEO: रोहित ने याद किया वो दिन जब मैदान पर गाना गा रहे थे धवन - BCCI
रोहित ने एक वीडियो इंटरव्यू के दौरान बताया था कि धवन एक बार स्लिप पर खड़े होकर गाना गा रहे थे जिसके बाद बल्लेबाज काफी हैरान हो गया था कि ये आवाज कहां से आ रही है.
Rohit sharma on shikhar dhawan
बता दें कि इससे पहले भी कई बार रोहित और धवन के कई किस्से दुनियां को सुनने में मिले हैं जिसको फैंस ने काफी इंजॉय किया है.
धवन ने भी रोहित के कई राज कैमरे के सामने खोले हैं जिसके बाद रोहित शर्मा का काफी मजाक भी बना था. धवन ने रोहित की भूलने की आदत के बारे में भी बताया था वहीं कप्तान कोहली ने भी एक वीडियो इंटरव्यू में रोहित से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था जिसके बाद से रोहित के आलस के किस्से काफी मश्हूर हुए थे.