दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोनी लगीं बेबी समायरा तो शमी के साथ लाइव चैट छोड़कर निकल गए रोहित शर्मा! -  mohammad shami

नेटवर्क में दिक्कत आने के कारण रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच लाइव चैट रुक गई थी. ऐसे में रोहित ये कह कर चले गए कि उनके बेटी बहुत रो रही है.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

By

Published : May 3, 2020, 5:52 PM IST

हैदराबाद :कोरोनावायरस के कारण देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन है. इसकी वजह से सभी खेल के टूर्नामेंट रद और स्थगित कर दिए गए हैं. ऐसे हालातों में सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गए हैं.

वे फैंस से जुड़ने के लिए लाइव चैट कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी और उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इंस्‍टाग्राम पर लाइव आए थे. दोनों ने क्रिकेट को लेकर काफी बातें कीं. शमी ने अपनी जिंदगी के बारे में कई ऐसी बातें बताई जो किसी को नहीं पता थीं.

रोहित शर्मा

साथ ही दोनों फैंस से सवालों के भी जवाब दे रहे थे. गौरतलब है कि इस पूरे सेशन में रोहित परेशान हो रहे थे. शमी के घर की बत्‍ती बार-बार गुल हो जा रही थी. दरअसल, चैट के दौरान करीब तीन बार शमी के घर की लाइट चली गई थी. इस वजह से उनका वाइफाइ बंद हो जा रहा था. इससे रोहित से संपर्क टूट जा रहा था. ऐसे में रोहित परेशान होते नजर आ रहे थे. ऐसा तीन बार हुआ जिसके बाद रोहित झल्‍ला गए और बेटी समायरा का नाम लेकर ऑफलाइन हो गए.

आपको बता दें कि जब तीसरी बार शमी का रोहित से कनेक्‍शन टूटा तो कुछ रोहित ने कुछ देर उनका इंतजार किया, मगर जब वो वापस आए ही नहीं तब उन्‍होंने कहा कि वो जा रहे है और उनकी बेटी बहुत रो रही है. ऐसा कहकर रोहित ऑफलाइन हो गए.

चैट के बीच टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ट्रोल करने से नहीं चूके. जब पहली बार लाइट गई तो उन्‍होंने शमी को कहा कि क्‍या वो मोमबत्‍ती भेजें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details