दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अब क्या रोहित शर्मा को भी लगी चोट?

रोहित 44 रनों पर आउट हुए. नाथन लॉयन ने उनका विकेट लिया. रोहित को आउट होने के अंदाज पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनी गावस्कर ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि रोहित गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए हैं.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

By

Published : Jan 16, 2021, 12:14 PM IST

ब्रिस्बेन : गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय ओपन रोहित शर्मा आउट होने के बाद लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए. तो क्या भारत का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है. इस बार में हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.

रोहित 44 रनों पर आउट हुए. नाथन लॉयन ने उनका विकेट लिया. रोहित को आउट होने के अंदाज पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनी गावस्कर ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि रोहित गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए हैं.

रोहित ने 74 गेंदों पर छह चौके लगाए और जब वह पवेलियन जा रहे थे तब उन्हें लंगड़ाते हुए देखा गया. तो क्या रोहित हैमस्ट्रींग या फिर काल्फ स्ट्रेन से पीड़ित हैं.

यह बी पढ़ें- नाथन लायन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, रोहित को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार किया आउट

गावस्कर ने कहा, "ये आश्चर्यजनक से गैरजिम्मेदाराना शॉट है. आप इससे पहले की गेंदों पर चौके लगाते हैं और फिर इस तरह के शॉट पर आउट होते हैं. आप सीनियर खिलाड़ी हैं और इस तरह का शॉट खेलने पर आपको माफी नहीं मिल सकती. आपने अपना विकेट तोहफे में दे दिया. यह टेस्ट मैच है. आपने अच्छी शुरुआत की और आपक इस पारी को बड़ी पारी में बदलनी चाहिए थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details