WC2019 से बाहर हुए तो भर आया 'हिटमैन' का दिल, फैंस के लिए लिखा भावुक ट्वीट - रोहित शर्मा
विश्व कप 2019 से भारतीय क्रिकेट टीम के बाहर होने के बावजूद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अभी भी लीडिंग रन स्कोरर हैं.
मैनचेस्टर :विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत को कीवियों के हाथों 18 रनों से मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. रोहित शर्मा अपने करियर के पीक पर हैं, वे विश्व कप में अपनी आठ पारियों में से पांच पारियों में शतक जड़ चुके थे. लेकिन सेमीफाइनल में वे ये कमाल करने से चूक गए. ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके केवल एक रन पर आउट होने से टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ा क्योंकि टीम इंडिया अपने टॉप ऑर्डर पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है.
इस टूर्नामेंट में लीडिंग रन स्कोरर का टैग अभी भी रोहित शर्मा के नाम ही है. न्यूजीलैंड से हार कर टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी हताश नजर आए. उस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल महज एक-एक रन बनाकर आउट हुए. चार नंबर पर आए दिनेश कार्तिक भी कमाल नहीं दिखा सके. टीम इंडिया ने 24 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे.