हैदराबाद :भारतीय टीम के पांच खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक आउटिंग ने कई विवादों को पनपने का मौका दे दिया है.
इससे पहले कि भारतीय खिलाड़ियों का बायो-सिक्योर बबल प्रोटोकॉल तोड़ने का मामला ठंडा होता, उससे पहले ही रोहित शर्मा और साथी खिलाड़ी एक और नए विवाद में फंस गए है. इस बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नहीं बल्कि खुद भारतीय फैंस ने इस कॉन्ट्रोवर्सी को जन्म दिया है.
एक फैन ने ट्वीटर पर एक वीडियो डाला था, इसमें उसने दावा किया कि उसने मेलबर्न में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत के डिनर के बिल भरा है. इसके ठीक एक दिन बाद ट्विटर पर रेस्तरां का वो बिल वायरल हो रहा है, जिसमें बीफ का ऑर्डर भी दिख रहा है. इसके बाद से ही ये सारा बबाल खड़ा हुआ है.
वीडियो के सामने आने के बाद बीसीसीआई और सीए ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है और इन पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया है.
बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल मेलबर्न में है और ट्रेनिंग कर रही है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा, जिसके लिए खिलाड़ी सोमवार को रवाना होंगे.