दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धवन के बाद रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, मैदान से गए बाहर - रोहित शर्मा

शिखर धवन के बाद रोहित शर्मा को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गयी.

INDvsAUS, Rohit Sharma
Rohit Sharma

By

Published : Jan 17, 2020, 10:03 PM IST

राजकोट:भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा के बाएं हाथ में यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गयी जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

रोहित 43वें ओवर में डीप प्वाइंट पर एक बाउंड्री बचाने के लिए कूद गए और अपना बांया कंधा चोटिल करा बैठे.

स्वीपर कवर से भाग रहे रोहित लड़खड़ाकर गिर गए और उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया. वे फिर फिजियो नितिन पटेल के साथ मैदान के बाहर निकल गए और उनकी जगह मैदान पर केदार जाधव उतरे.

इसके पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी मैच के दौरान पैट कमिंस का बाउंसर पसलियों पर लगने से भारत के चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए.

शिखर धवन

संयोग से वे कमिंस का बाउंसर ही थी जिसके कारण विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सिर में चोट लगी थी और उन्हें सीटी स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा था. इस कारण वह दूसरे मैच से बाहर हो गए थे.

संभावना है कि धवन का ऐहतियात के तौर पर स्कैन किया जाएगा और अगर उनकी पसली में फ्रैक्चर हुआ तो उन्हें फिर से लंबे समय के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है.

आपको बता दें कि भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 36 रनों से जीत लिया है. ये मैच जीत कर भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details