दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने कोहली के 2 आईसीसी अवॉर्ड जीतने पर उनकी सराहना की - Rohit sharma congratulates virat kohli

रोहित ने कोहली को बधाई देते हुए ताली बजाने वाली इमोजी के साथ एक टिप्पणी पोस्ट की जहां उन्होंने कहा 'ग्रेट अचीवमेंट'

Rohit Sharma hails Kohli's 'great achievement' after skipper bags two ICC awards
Rohit Sharma hails Kohli's 'great achievement' after skipper bags two ICC awards

By

Published : Dec 29, 2020, 11:13 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सोमवार को कप्तान के रूप में विराट कोहली की 'महान उपलब्धि' का उल्लेख किया और कप्तान के रूप में आईसीसी के पुरुष क्रिकेटर और दशक के आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर का सम्मान मिलने पर उनकी प्रशंसा की.

कोहली का मुकाबला उनके साथी और वनडे के मॉर्डेन डे ग्रेट कहे जाने वाले रोहित शर्मा, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से था.

कोहली ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, "मेरा एकमात्र उद्देश्य टीम के लिए विजयी योगदान देना था और मैं बस हर मैच में ऐसा करने का प्रयास करता हूं. स्टैट्स सिर्फ उसी चीज का बाइप्रोडक्ट हैं जो आप करना चाहते हैं."

कोहली पर रोहित का कॉमेंट

सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के उप-कप्तान रोहित ने आईसीसी पुरस्कारों में बड़ी जीत के लिए कोहली की सराहना की.

रोहित ने कोहली को बधाई देते हुए ताली बजाने वाली इमोजी के साथ एक टिप्पणी पोस्ट की जहां उन्होंने कहा 'ग्रेट अचीवमेंट'

कोहली इस दशक में 10,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस दौरान 61.83 की औसत के साथ 39 शतक और 48 अर्द्धशतक लगाए हैं.

कोहली ने 2019 में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट जीतने के बाद, कोहली ने कप्तान के रूप में अपनी 28वीं टेस्ट जीत दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details