नई दिल्ली : भारत को शनिवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है और इसी मुकाबले को दौरान रोहित ये रिकार्ड अपने नाम करना चाहेंगे.
रोहित शर्मा ने 94 टी-20 मैचों में अब तक 102 छक्के लगाए हैं जबकि गेल ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 105 छक्के लगाए हैं. गेल ने हालांकि 58 मैचों में 105 छक्के लगाए हैं. इसके बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम है, जिनके नाम 76 मैचों में 103 छक्के हैं.