दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UAE से ऑस्ट्रेलिया न जा कर क्यों भारत लौटे थे हिटमैन... असल वजह आई सामने - Rohit Sharma latest news

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा अपने पिता के कारण देश लौटे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए. उनके पिता कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

By

Published : Nov 25, 2020, 6:34 PM IST

मुंबई : रोहित शर्मा ने आईपीएल के दौरान फैसला लिया था कि वे यूएई से ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे बल्कि भारत लौटेंगे. भारतीय टीम आईपीएल 2020 के खत्म होने के एक दिन के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई थी. रोहित ने मुंबई इंडियंस के साथ भारत लौटने का फैसला लिया था.

यह भी पढ़ें- कौन है स्मिथ का पसंदीदा पाकिस्तानी बल्लेबाज... फैन के सवाल का स्टीव ने दिया ऐसा जवाब

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित अपने पिता के कारण देश लौटे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए. उनके पिता कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

उनके देश लौटने के बाद बीसीसीआई ने एलान किया था कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे लेकिन वनडे और टी-20 सीरीज के लिए उनको आराम दिया जाएगा. आईपीएल 2020 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक मैच में वे चोटिल हो गए थे और अक्टूबर 18 को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ जिसमें उनका नाम नहीं आया.

रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें- 'पहली किट खरीदने के लिए मां ने जमा किए थे पैसे, 2-3 साल तक एक ही बल्ले से खेला था'

फिर बाद में उनको टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह मिली. पिछले हफ्ते वे बेंगलुरू गए और वे नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details