दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

1 साल की हुईं बेबी समायरा, पापा रोहित और मॉम रितिका ने लिखा खास Post - rohit sharma

रोहित शर्मा और रितिका की बेटी समायरा आज एक साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर दोनों ने अपनी बेटी के लिए खास पोस्ट लिखा है.

rohit sharma
rohit sharma

By

Published : Dec 30, 2019, 7:04 PM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की बेटी समायरा आज एक साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर रितिका और रोहित ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट लिखा है.

रोहित शर्मा का ट्वीट
रोहित शर्मा ने चार क्यूट तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन लिखा- हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरी छोटी सी कुकी मॉन्सटर. तुम्हारे आने से हमारी जिंदगी में सिर्फ हंसी, खुशी और एक्साइटमेंट आई है.

यह भी पढ़ें- स्विट्जरलैंड में 'विरुष्का' के साथ घूम रहे हैं वरुण धवन, सेल्फी हुई वायरल

वहीं, रितिका ने लिखा- मेरा बच्चा एक साल का हो गया. हैप्पी बर्थडे सैमी-बू. ये हमारे जीवन का सबसे अच्छा, सबसे चुनौतीपूर्ण, सबसे मजेदार साल रहा है और ये सब आपके लिए. धन्यवाद बेबी गर्ल. नाचने से लेकर सांता शार्क और जुबेल तक. वॉटर बॉडी की तरह हर तरफ घूमना. हमने जिस पक्षी, कुत्ते, पेड़ और लंगोट को देखा, उसको हैलो बोला. ये साल आपके लिए प्यार, भाग्य और बुलबुले भरा रहे.

युजवेंद्र चहल ने भी रोहित और समायरा की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे छोटी बच्ची सैम. मैं अभी भी उसके साथ फोटो के लिए इंतजार कर रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details