सिडनी :भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को पहली बार माता-पिता बनने की खुशी में बधाई दी है. विराट ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए सोमवार को दी थी, उन्होंने जो पोस्ट लिखा था वो चंद सेकेंड्स में वायरल हो गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद से ही विराट और रोहित के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं. ये अफवाह तब से उड़ी थी जब आईपीएल के दौरान दोनों ने मैच से पहले टॉस के बाद हाथ मिलाते हुए एक दूसरे की ओर देखा भी नहीं था.
सोमवार को रोहित ने ट्विटर पर कमेंट कर विराट को बधाई दी. उन्होंने लिखा- ये अद्भुत अहसास है. दोनों को बधाई. गॉड ब्लेस.
गौरतलब है कि कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को दोपहर में एक नन्ही सी बेटी को जन्म दिया था. ये इस कपल का पहला बच्चा है. आपको बता दें कि कोहली पैटरनिटी लीव ले कर ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौट आए थे.
यह भी पढ़ें- विरुष्का के घर आई एक नन्ही परी, यहां देखिए 'एंजल' की पहली तस्वीर
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- हम ये खुशखबरी देते हुए बेहद उत्साहित हैं कि आज दोपहर हमारे घर बेबी गर्ल ने जन्म लिया है. हम सब आपके प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहते हैं. अनुष्का और बेबी दोनों ही स्वस्थ हैं और हम अपनी जिंदगी का ये चैप्टर शुरू कर ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं. हम जानते हैं कि आप जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.