मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और उनकी बेटी समायरा ने एक साथ क्रिसमस मनाया था. इसका वीडियो आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने शेयर किया था. इस क्यूट वीडियो में बेबी समायरा पिंक फ्रॉक में बेहद प्यारी नजर आ रही हैं.
बेबी समायरा संग मनाया हिटमैन ने क्रिसमस, मुंबई इंडियंस ने शेयर किया क्यूट Video - समायरा
रोहित शर्मा ने इस बार अपना क्रिसमस वंडरलैंड में अपने परिवार के साथ मनाया. वो अपनी बेटी समायरा को गोद में लेकर पूरा वंडरलैंड घूमे.
rohit sharma
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की पेस बैट्री से खुश हुए इरफान पठान, कही ये बात
रोहित ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बेहतरीन वक्त जियो वंडरलैंड पर बीता. बहुत बड़ा हिट है ये. वंडरलैंड पर रोहित अपने परिवार के साथ राइड्स लेते और शॉपिंग करते दिख रहे हैं. वीडियो में समायरा अपने पिता की गोद में ही नजर आईं.