दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली से छिनेगी कप्तानी, रोहित शर्मा के हाथों में दी जाएगी टीम इंडिया की कमान! - indian cricket team

बीसीसीआई के अनुसार, रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया जाएगा. वहीं, विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान रहेंगे.

rohit

By

Published : Jul 16, 2019, 7:38 AM IST

मुंबई :द बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे के लिए अलग-अलग कप्तानों को टीम की कमान सौंपने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम के मौजूदा उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया जाएगा. वहीं, विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान रहेंगे. ये फैसला बीसीसीआई ने विश्व कप 2019 में भारत के बाहर हो जाने के कारण लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने आगामी कैंपेन के लिए दोनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तानों की घोषणा कर सकता है. बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया है कि बोर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच पड़े फूट के कराण भी परेशान है.

रोहित शर्मा
बीसीसीआई ने ये फैसला अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप और 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए लिया है. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं होगा कि टीम इंडिया के लिए स्प्लिट कैप्टेंसी होगी.

यह भी पढ़ें- विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में नए चेहरों को मिल सकता है मौका

इससे पहले अनिल कुंबले ने टेस्ट टीम के कमान और एमएस धोनी ने वॉइट बॉल क्रिकेट के लिए टीम की जिम्मेदारी ली थी. बात अगर रोहित शर्मा की करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल की मुंबई इंडियंस ने चार बार ट्रॉफी जीती है और 2018 में एशिया कप में भी उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत का स्वाद चखा था. वहीं, विराट कोहली ने भारत को टेस्ट में नंबर-1 टीम बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details