दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

9 रन बनाते ही रोहित ने जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, बतौर ओपनर हासिल किया बड़ा मुकाम - रोहित शर्मा

कटक में भारत और विंडीज के बीच खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा के नौवें रन के साथ ही एक विश्व रिकॉर्ड उनके नाम हो गया. उन्होंने एक साल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा है. उन्होंने 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.

ROHIT SHARMA
ROHIT SHARMA

By

Published : Dec 22, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 10:40 PM IST

कटक :भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का साल 2019 बेहतरीन रहा. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए जैसे ही 9 रन बनाए, ये रिकॉर्ड टूट गया. जयसूर्या ने बतौर ओपनर साल 1997 में एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे निकल गए थे.

देखिए वीडियो
रोहित अब साल 2019 में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने नौ रन बनाते ही अपने 2388 रन पूरे किए हैं. साल 2016 से विराट हर साल सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन रहे हैं. साल 2016 में उन्होंने 2595 रन बनाए थे. साल 2017 में उन्होंने 2818 रन और 2018 में उन्होंने 2735 रन बनाए थे. इस साल भी विंडीज के खिलाफ मैच के बाद हो सकता है कि वे रोहित को पीछे छोड़ कर इस सूची में नंबर-1 पर आ जाएं.
कटक वनडे

यह भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 316 रनों का लक्ष्य, पोलार्ड-पूरन ने लगाए अर्धशतक

कटक के बाराबती स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है. आपको बता दें कि इस तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर पर है. कटक वनडे में भारत ने विंडीज को 315 रनों पर रोका. अब उनको ये मैच और सीरीज जीतने के लिए 316 रनों का लक्ष्य मिला है.

Last Updated : Dec 22, 2019, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details