रांची:. रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 255 गेंदों पर 212 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 28 चौके और चार छक्के लगाए रोहित ने 249 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया.
टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक लगाने वाले रोहित की घरेलू मैदान पर10 या उससे ज्यादा की पारियों में अब टेस्ट औसत 99.84 हो गई है. वहीं, ब्रैडमैन की घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में औसत 98.22 थी.