अहमदाबाद: टी20 में अपना 342वां मैच खेलने वाले रोहित को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल 11 रन चाहिए थे. उन्होंने आदिल राशिद के पारी के पहले ओवर में ही छक्का, चौका और एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल कर ली थी. रोहित के नाम पर अब टी20 में 9001 रन दर्ज हैं जिनमें से टी20 अंतरराष्ट्रीय के 2800 रन भी शामिल हैं.
रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाम पर पहुंचे थे. इस मैच से पहले उनके नाम पर 302 मैचों में 9650 रन दर्ज थे.