दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा बने टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज - गुप्टिल

ऑकलैंड: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है.

रोहित शर्मा (शॉट खेलते हुए)

By

Published : Feb 8, 2019, 7:05 PM IST

रोहित शर्मा ने अब तक 92 टी-20 मैचों की 84 पारियों में 32.68 की औसत से 2,288 रन बनाए हैं. इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 138.41 का रहा है और उन्होंने चार शतक एवं 16 अर्धशतक जड़े हैं. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में रोहित का अधिकत स्कोर 118 रन है.

वहीं गुप्टिल ने 76 मैचों की 74 पारियों में 33.91 की औसत से 2,272 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 132.71 है और उन्होंने दो शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का अधिकतकम स्कोर 105 रन है.

इसके अलावा पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 111 मैचों की 104 पारियों में 2,263 रन बनाए हैं.

गौरतलब है रोहित (50) और ऋषभ पंत (40*) रन के तेजतर्रार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने ये सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. अब आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details