रोहित शर्मा ने अब तक 92 टी-20 मैचों की 84 पारियों में 32.68 की औसत से 2,288 रन बनाए हैं. इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 138.41 का रहा है और उन्होंने चार शतक एवं 16 अर्धशतक जड़े हैं. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में रोहित का अधिकत स्कोर 118 रन है.
वहीं गुप्टिल ने 76 मैचों की 74 पारियों में 33.91 की औसत से 2,272 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 132.71 है और उन्होंने दो शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का अधिकतकम स्कोर 105 रन है.