राजकोट : भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज और मौजूदा टी-20 सीरीज के कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार को अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. ऐसा करने वाले वे इतिहास के दूसरे पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक (111) ने ये कीर्तिमान हासिल किया था.
Ind vs Ban : हिटमैन ने हासिल किया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले इतिहास के दूसरे क्रिकेटर बने - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारत के लिए 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले और दुनिया के दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक ने ये कीर्तिमान हासिल किया था.
rohit
यह भी पढ़ें- अजिंक्या रहाणे ने पहली बार शेयर की बेटी की फोटो, रखा ये प्यारा नाम
गुरुवार को रोहित ने इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (99) को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली टी-20 मैच खेल कर वे भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने एमएस धोनी (98) को इस मामले में पीछे छोड़ दिया था.