दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोहित शर्मा हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धि - IPL 2020

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने गुरुवार को आईपीएल के 13वें संस्करण के 13वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

By

Published : Oct 6, 2020, 4:52 PM IST

अबू धाबी: अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए 4000 रन पूरा करने से केवल 86 रन दूर हैं.

रोहित के पास मंगलवार को यहां शेख जायेद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इस उपलब्धि को हासिल करने का मौका होगा.

रोहित शर्मा

रोहित ने हाल ही में आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने गुरुवार को आईपीएल के 13वें संस्करण के 13वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

रोहित को आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे करने के लिए केवल दो ही रनों की दरकार थी.

रोहित शर्मा

रोहित ने आईपीएल में 193 मैचों में 5074 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं. रोहित ने आईपीएल में अब तक 444 चौके और 205 छक्के लगाए हैं.

रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अब तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे ऊपर अब चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना हैं जो दूसरे नंबर पर हैं.

रैना ने193 मैचों में अब तक 5368 रन बनाए हैं. रैना आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेल रहे हैं. रैना के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक हैं.

रोहित शर्मा

रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं. कोहली ने 182 मैचों में अब तक 5545 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम पांच शतक और 37 अर्धशतक दर्ज हैं.

आईपीएल में मुंबई और राजस्थान, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ 10-10 मैच जीते हैं. लेकिन मुंबई के हालिया फॉर्म को देखते हुए उसे जीत का दावेदार माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details