दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित ने IPL के सुरक्षित और सफल आयोजन के लिए BCCI को सराहा - BCCI

आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन को लेकर मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट कर आईपीएल और बीसीसीआई सदस्यों की प्रतिबद्धता और अनुशासन की तारीफ की है.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

By

Published : Nov 13, 2020, 6:42 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज और पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यूएई में कोरोनावायरस महामारी के बीच आईपीएल के 13वें सीजन के सफल एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर बीसीसीआई की तारीफ की है.

आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन शुरू में भारत में मार्च के अंत से किया जाना था, लेकिन कोरोनवायरस के प्रकोप के बाद इस अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा था. इसके बाद इसे 19 सितंबर से 10 नवंबर तक अबू धाबी, दुबई और शारजाह में तीन स्थानों पर आयोजित किया गया.

मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा

लगभग 60 दिनों के मुकाबलों के बाद मुम्बई ने 10 नवम्बर को दिल्ली कैपिटल्स को हराते हुए पांचवीं हार खिताब पर कब्जा जमाया. दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी.

रोहित ने ट्वीट करके कहा, "मैं आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन को लेकर आईपीएल और बीसीसीआई सदस्यों की प्रतिबद्धता और अनुशासन की तारीफ करता हूं. इसके अलावा सभी आठ फ्रेंचाइजीयों को भी मैं सलाम करता हूं कि उन्होंने खिलाड़ियों को उनके परिजनों के लिए सुरक्षित माहौल बनाए रखा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details