रोहित इतिहास रचने से महज दो कदम दूर - icc
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू हो रहे दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज विशाखापट्नम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में फैंस की निगाहें टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा पर टिकी हुई हैं, क्योंकि रोहित इतिहास रचने से महज दो 'शॉट' दूर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को रोहित अगर दो छक्के और लगा लेते हैं तो वह एक नया इतिहास रच देंगे. दरअसल, टी-20 में रोहित के नाम 102 छक्के दर्ज हैं और उन्हें इतिहास रचने के लिए सिर्फ दो छक्के की दरकार है. कंगारुओं के खिलाफ दो छक्के लगाते ही 'हिटमैन' रोहित टी-20 के नए सिक्सर किंग बन जाएंगे. इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ देंगे. दोनों ही बल्लेबाजों के नाम टी-20 में 103-103 छक्के दर्ज हैं.