विशाखापट्टनम : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 357 गेंदों में 202 रनों की साझेदारी कर ली है. बारिश के कारण अम्पायरों ने समय से पहले दूसरे सत्र को खत्म करने का निर्णय लिया.
रोहित शर्मा 174 गेंद में 12 चौकै और 5 छक्के की मदद से 115 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं मयंक अग्रवाल 183 गेंदों में 84 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच के साथ अपने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के अभियान की भी शुरुआत कर रही है. दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर बढ़त हासिल करने पर होंगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.