कोलकाता : भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है.
जिसकी तैयारियां दोनों टीमें जमकर कर रही है. ऐसे में डे-नाइट टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस को दौरान घायल हो गए.
IND VS BAN : ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के एक दिन पहले रोहित हुए चोटिल - ROHIT SHARMA NEWS
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कोलकाता में होने वाले ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच से महज एक दिन पहले चोटिल हो गए है.
ये भी पढ़े- पिंक बॉल से मैच के पहले सत्र में खेलना मुश्किल होगा : विराट
हालांकि ट्रेनिंग सेशन छोड़कर बाहर जाने से पहले रोहित डॉक्टर्स के साथ नजर आए. हालांकि इस बात का अभी पता नहीं लग पाया हैं कि रोहित की उंगली की चोट कितनी गंभीर है.
आपको बता दें कि आज वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का चयन होगा.
इस दौरान उपकप्तान रोहित शर्मा के कार्यभार प्रबंधन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की खराब फॉर्म पर भी चर्चा की जाएगी. बड़ी खबर ये है कि हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और भुवनेश्वर कुमार अभी भी चोटों से उभर नहीं पाए हैं ऐसे में उनकी जगह शिवम दुबे और शरदुल ठाकुर का टीम में बने रहना तय है.