दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND VS SA : रोहित-मयंक ने तोड़ा गावस्कर-रामनाथ का 47 साल पुराना ये रिकॉर्ड, जानिए - रोहित शर्मा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने सुनील गावस्कर और रामनाथ पारकर के 47 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

INDIA

By

Published : Oct 2, 2019, 4:34 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:43 PM IST

विशाखापट्टनम : भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन शुरूआत की है.

इस मैच में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने मैदान पर कदम रखते ही 47 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. 47 सालों में ये पहला मौका है जब घरेलू जमीन पर बिलकुल नई भारतीय टेस्ट जोड़ी मैदान पर उतरी हो.

इससे पहले साल 1972 में सुनील गावस्कर और रामनाथ पारकर ने इंग्लैंड के खिलाफ नई दिल्ली में टेस्ट मैच खेला था.

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल
तब रामनाथ अपना डेब्यू कर रहे थे जबकि गावस्कर बतौर टेस्ट ओपनर घर में अपना पहला मैच खेल रहे थे. टीम इंडिया को रोहित शर्मा और मंयक अग्रवाल ने बेहतरीन शुरूआत दिलाई.शुरूआती ओवरों में संभलकर खेलते हुए दोनों ने पहले पिच और गेंदबाजी को अच्छी तरह समझा इसके बाद जब दोनों क्रीज पर सेट हो गए तब दोनों खिलाड़ियों ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए.

ये भी पढ़े- गांधी जयंती पर टीम इंडिया ने फिर से लिया स्वच्छता अभियान में हिस्सा

इस दौरान रोहित ज्यादा आक्रामक नजर आए. रोहित ने अपनी आक्रामक पारी में 174 गेंदो में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 115 रन बनाए तो वहीं मयंक अग्रवाल 84 रन बानकर नाबाद रहे. दोनों के बीच मैच का पहले दिन खत्म होने तक 202 रनों की शानदार साझेदारी हो गई है.

भारत ने मैच का पहला दिन समाप्त होने तक बिना विकेट गवांए 202 रन बना लिए हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details