दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रॉजर ट्वोस को न्यूजीलैंड क्रिकेट का डायरेक्टर नियुक्त किया - Roger Twose

रॉजर ट्वोस ने न्यूजीलैंड के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. वे 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली कीवी टीम का हिस्सा थे.

Roger Twose
Roger Twose

By

Published : Feb 15, 2021, 7:58 AM IST

ऑकलैंड :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉजर ट्वोस को न्यूजीलैंड क्रिकेट का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. ये पद उनको ग्रेग बारक्ले के छोड़ने के बाद हासिल हुई है. बारक्ले ने आईसीसी में जाने के लिए ये पद छोड़ा था.

आपको बता दें कि बारक्ले आईसीसी के दूसरे इंडिपेंडेंट चेयरमैन बने थे. वे न्यूजीलैंड क्रिकेट के डायरेक्टर के पद पर 2012 से कार्यरत थे. स्टीव ट्यू जो न्यूजीलैंड रग्बी के 2008 से 2019 तक सीआईओ थे, उनको न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बोर्ड ऑकजर्वर के तौर पर नियुक्त किया है.

यह भी पढ़ें- बेन कटिंग ने रचाई क्रिकेट प्रेजेंटर एरिन हॉलैंड से शादी, देखिए खूबसूरत Pics

आपको बता दें कि ट्वोस ने न्यूजीलैंड के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. वे 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली कीवी टीम का हिस्सा थे. 2001 में उन्होंने संन्यास ले लिया था फिर उन्होंने नेशनल बैक में सीनियर मैनेजमेंट में काम किया था. वे विलिज बॉन्ड एंड कंपनी लिमिटेड में डायरेक्टर के तौर पर काम भी किया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details