दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जेम्मिाह, हर्लिन ने हरमनप्रीत के 100वें टी-20 मैच को बनाया यादगार, देखिए VIDEO - हरमनप्रीत के 100वें टी-20 मैच

भारत की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेम्मिाह रोड्रिगेज और हर्लिन देयोल ने अपनी टीम की साथी हरमनप्रीत कौर के 100 टी-20 मैच पूरे करने पर उनके लिए विशेष रैप सॉन्ग बनाया है.

Rodrigues and Harleen Deol

By

Published : Oct 7, 2019, 12:39 PM IST

नई दिल्ली : जेम्मिाह रोड्रिगेज ने रविवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उनके साथ हर्लिन भी हैं. इस वीडियो में ये दोनों अपनी टीम की टी-20 कप्तान के लिए रैप सॉन्ग गा रही हैं.



रोड्रिगेज ने किया ट्वीट

रोड्रिगेज ने ट्वीट किया, "100वें टी-20 मैच के लिए बधाई हरमनप्रीत कौर. आपके लिए बिग हैरी की तरफ से विशेष तोहफा."

एटीपी : करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे सुमित नागल

भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने इस वीडियो को लाइक किया और अपनी टीम की साथियों को शुक्रिया कहा. कप्तान ने कहा, "धन्यवाद छोटी बहनों. आपने मेरे लिए ये सब किया ये मेरे लिए सम्मान की बात है."



भारत की पहली खिलाड़ी

पिछले शुक्रवार को हरमनप्रीत टी-20 में 100 मैच खेलने वाली भारत की पहली खिलाड़ी (पुरुष और महिला मिलाकर) बनी थीं. दक्षिण अफ्रीका के साथ सूरत में खेले गए छठे और आखिरी टी-20 मैच में 30 साल की हरमनप्रीत को स्पेशल कैप देकर सम्मानित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details