दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुशांत की मौत के बाद डिप्रेशन पर बोले उथप्पा, कहा- हमारे अंदर जो चल रहा है उसपर चर्चा करना जरूरी

उथप्पा ने ट्वीट कर कहा, 'हम जो महसूस कर रहे हैं उसके बारे में बात करने की जरूरत है. हम जितना समझते हैं उससे ज्यादा मजबूत होते हैं. अगर आप ठीक नहीं हैं तो कोई बात नहीं है.'

Robin uthappa
Robin uthappa

By

Published : Jun 14, 2020, 10:17 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भारतीय क्रिकेटर रोबिन उथप्पा ने कहा है कि अगर आप ठीक नहीं हो तो यह बुरी बात नहीं है और जरूरी है कि हम उस पर चर्चा करें जो हमारे अंदर चल रहा है.

सुशांत ने रविवार को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. ऐसा कहा जा रहा हैं कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे.

रोबिन उथप्पा

भारत की 2007 की टी-20 विश्व कप जीत का हिस्सा रहे उथप्पा ने हाल ही में कुछ दिन पहले कहा था कि वह डिप्रेशन में थे और उनके दिमाग में आत्महत्या करने के विचार आ रहे थे.

उथप्पा ने ट्वीट किया, समझ से परे. आप जिस दर्द से गुजरे हो उसके बारे में सोच भी नहीं सकता. मेरी दुआएं आपके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.

उन्होंने लिखा, मैं इसे बार-बार नहीं दोहरा सकता. हम जो महसूस कर रहे हैं उसके बारे में बात करने की जरूरत है. हम जितना समझते हैं उससे ज्यादा मजबूत होते हैं. अगर आप ठीक नहीं हैं तो कोई बात नहीं है.

34 साल के सुशांत बिहार के थे. उन्होंने पटना और नई दिल्ली में पढ़ाई की थी. इसके बाद वो मुंबई चले गए.

उन्होंने टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद वे फिल्मों में आ गए और काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, एमएस धोनी.. द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्में कीं.

बॉलीवुड और खेल जगत उनकी मौत से दुखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details