दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने रॉबिन उथप्पा को चेन्नई के साथ ट्रेड किया - Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-13 के ऑक्शन में रॉबिन उथप्पा को तीन करोड़ में खरीदा था.

Robin Uthappa
Robin Uthappa

By

Published : Jan 21, 2021, 10:28 PM IST

हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से ठीक पहले दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड कर लिया है. आईपीएल-14 में अब उथप्पा सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे.

बता दे कि, बुधवार को सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम से खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया था. राजस्थान ने अपने द्वारा जारी किए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में रॉबिन उथप्पा को भी जगह दी थी, लेकिन आज टीम फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है.

बताते चलें कि, आईपीएल-13 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने रॉबिन उथप्पा को तीन करोड़ में खरीदा था और टूर्नामेंट में खेले 12 मैचों में उन्होंने 119.51 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 196 रन बनाए थे. 12 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला था.

आईपीएल 2020 में भले ही रॉबिन कुछ फॉर्म में नजर ना आए हो, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि वो एक मंझे हुए टी20 बल्लेबाज है. साल 2014 में उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के चलते ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमाया था.

सैमसन बने राजस्थान के नए कप्तान, सामने आई रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

चेन्नई उथप्पा की छठी आईपीएल टीम होगी. इससे पहले वो मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वारियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. 2014 में केकेआर को पहली बार विजेता बनाने में रॉबिन ने सबसे अहम भूमिका निभाई थी.

अभी तक खेले 189 आईपीएल मैचों में 35 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने 129.99 के स्ट्राइक रेट के साथ 4607 रन बनाए हैं. 182 पारियों में उनके नाम पर 24 अर्धशतक भी दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details