हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से ठीक पहले दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड कर लिया है. आईपीएल-14 में अब उथप्पा सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे.
बता दे कि, बुधवार को सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम से खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया था. राजस्थान ने अपने द्वारा जारी किए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में रॉबिन उथप्पा को भी जगह दी थी, लेकिन आज टीम फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है.
बताते चलें कि, आईपीएल-13 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने रॉबिन उथप्पा को तीन करोड़ में खरीदा था और टूर्नामेंट में खेले 12 मैचों में उन्होंने 119.51 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 196 रन बनाए थे. 12 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला था.