रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.
ये मुकाबला श्रीलंका लेजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के बीच खेला जाएगा. श्रीलंका लेजेंड्स ने अब तक इस टूर्नामेंट में चमकदार खेल दिखाया है और दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के बाद फार्म में लौट चुकी है.
इस मैच के विजेता का सामना रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स से होगा, जिसने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लेजेंड्स को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हराया था.
श्रीलंका की टीम की बात करें तो भारत के खिलाफ मिली हार के अलावा उसने बाकी सभी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. भारत के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए तो इस टीम ने चार मैचों में जीत हासिल की है.
तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी में खेल रही ये टीम कागज पर द. अफ्रीका से काफी मजबूत है. खुद कप्तान दिलशान ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है. वो बल्ले और गेंद के साथ शानदार फॉर्म में हैं.
दिलशान टूर्नामेंट में सबसे अधिक 232 रन बनाए हैं. इसमें जो अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 61 रन रहा है. उनके बाद वीरेंदर सहवाग (204), सचिन तेंदुलकर (203) का स्थान है. बल्ले से ही नहीं, दिलशान ने गेंद से भी चमक बिखेरते हुए अब तक कुल 12 विकेट हासिल किए हैं.
सिर्फ दिलशान नहीं बल्कि उपुल थरंगा ने भी अपने बल्ले की चमक दिखाई है. थरंगा के नाम 99 रनों का स्कोर है, जो टूर्नामेंट का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग है.
नुवान कुलासेकरा, धम्मिका प्रसाद, ऑलराउंडर फरवेज महरूफ और अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ के रहते दिलशान की टीम का आक्रमण काफी मजबूत नजर आता है.