मुंबई: बल्लेबाजों और गेंदबाजों के ऑलराउंड प्रदर्शन से श्रीलंका लेजंड्स ने रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 टूर्नामेंट के लीग मैच में रविवार को रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लेजंड्स को सात रन से हरा दिया.
श्रीलंका लेजंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (18) और रोमेश कालूवितर्णा (30) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 3.4 ओवर में 34 रन जोड़े.
इसी योग पर दिलशान आउट हुए. दिलशान ने अपनी 14 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए. दिलशान का विकेट जेवियर डोर्टी ने लिया.
दिलशान का स्थान लेने आए मर्वन अट्टापट्टू (14) ने भी आते ही खुलकर हाथ दिखाने शुरू किए लेकिन वह अपनी पारी को लम्बा नहीं खींच सके. अट्टापट्टू 51 के कुल योग पर जेवियर डोर्थी द्वारा बोल्ड किए गए.
अब कालू का साथ देने चमारा कापूदेगारा (28) आए. दोनों सम्भलकर खेलते हुए स्कोर को 100 के करीब ले गए. टीम का शतक हो पाता इससे पहले 98 के योग पर कालू आउट हो गए. कालू को मार्क कोसग्रोव ने पगबाधा आउट किया. कालू ने 26 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए.