दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्कलोड मैनेज करने पर रोच अधिक सफल हो सकते हैं : वाल्श - Workload

पूर्व तेज गेंदबाज कोर्टनी वाल्श को ये उम्मीद है कि इंग्लैंड के साथ शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में केमार रोच अपने 200 विकेट के आंकड़े को छू लेंगे.

वाल्श
वाल्श

By

Published : Jul 7, 2020, 5:23 PM IST

किंग्सटन: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कोर्टनी वाल्श का मानना है कि तेज गेंदबाज केमार रोच अगर अपने वर्कलोड को सही से मैनेज करते हैं तो वो आसानी से 300 टेस्ट विकेट ले सकते हैं. रोच बुधवार से साउथम्पटन में इंग्लैंड के साथ शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे.

वाल्श ने कहा,"वर्कलोड, कुछ ऐसा है जिस पर वो ध्यान दे सकते हैं. मुझे नहीं लगता है कि वो छोटे प्रारुप में ज्यादा खेले हैं. लेकिन ये एक व्यक्ति के रूप में वो मानकों को निर्धारित करने और उन लक्ष्यों को निर्धारित करनें के लिए हैं जिन्हें वो प्राप्त करना चाहता है."

पूर्व तेज गेंदबाज कोर्टनी वाल्श

उन्होंने कहा,"अगर वो वर्कलोड का अच्छे से ख्याल रखते हैं तो वो आसानी से 300 विकेट ले सकते हैं. वो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं."

32 वर्षीय रोच ने वेस्टइंडीज के लिए 56 टेस्ट मैचों में अब तक 193 विकेट हासिल किए हैं और वाल्श को उम्मीद है कि रोच इस सीरीज में अपने 200 विकेट के आंकड़े को छू सकते हैं.

तेज गेंदबाज केमार रोच

वाल्श ने कहा,"उम्मीद है कि वो पहले टेस्ट मैच में इसे हासिल कर सकते हैं. ये सही होगा क्योंकि तब वो आराम कर सकते हैं और बाकी सीरीज का आनंद ले सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details