दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली से तकरार अंडर-19 के दिनों से है : रुबेल हुसैन

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने कहा है कि उनके और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच की तकरार अंडर-19 के समय से हैं.

Bangladesh pacer Rubel Hossain
Bangladesh pacer Rubel Hossain

By

Published : May 11, 2020, 8:11 AM IST

ढाका : तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन और विराट कोहली के बीच वनडे विश्व कप-2011 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार तकरार चलती रहती है.

मैं विराट के साथ अंडर-19 में खेला हूं

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए रुबेल हुसैन

रुबेल ने एक क्रिकेट वेबसाइट के फेजबुक पेज पर लाइव सेशन में अपनी टीम के साथी तमीम इकबाल और तस्कीन अहमद से बात करते हुए कहा, "मैं विराट के साथ अंडर-19 में खेला हूं. तब से ही मेरे और उनके बीच में तकरार चलती रहती है. अंडर-19 के दिनों में वह काफी स्लेजिंग करते थे. अब वो ज्यादा नहीं करते."

रुबेल ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में एक मैच चल रहा था. वो त्रिकोणिय सीरीज थी. वो काफी ज्यादा स्लेजिंग कर रहे थे. हमारे बल्लेबाजों को गालियां दे रहे थे. हम जानते हैं कि ऐसा होता है." उन्होंने कहा, "हम दोनों के बीच कहा-सुनी हुई और अंपायर बीच में आए."

दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिने जाने लगे हैं

भारतीय कप्तान विराट कोहली

कोहली की कप्तानी में ही भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता था. तब से कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और लगातार अपने खेल को बेहतर करते हुए आज दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिने जाने लगे हैं.

रुबेल और कोहली इंग्लैंड में 2019 में खेले गए विश्व कप में भी आमने-सामने हुए थे. भारत ने उस मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया था. रुबेल ने कोहली के 26 के निजी स्कोर पर आउट किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details