दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

33 वर्ष के हुए हिटमैन, वाइफ रितिका ने लिखा प्यार भरा पोस्ट - रोहित शर्मा

रितिका सजदेह ने रोहित के जन्मदिन के मौके पर एक खास पोस्ट लिखा है.

रितिका
रितिका

By

Published : Apr 30, 2020, 10:53 PM IST

मुंबई :आज भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर पूरा क्रिकेट जगत उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहा है. इस खास मौके पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने भी रोहित के लिए प्यार भरा पोस्ट लिखा है.

रितिका ने रोहित को बड़े खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. रितिका ने रोहित शर्मा के साथ कई तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- उस आदमी को जन्मदिन मुबारक जो मेरी सांस रुकने तक मुझे हंसाता है. मेरे पसंदीदा ट्रैवल साथी, मेरे बेस्ट फ्रेंड और बेस्ट पिता को जन्मदिन मुबारक. साथ ही वो शख्स जो तब भी गाना नहीं गाता जब उनकी जिंदगी उस पर निर्भर करती हो. जन्मदिन मुबारक. लव यू रो.

इतना ही नहीं, क्रिकेट जगत ने उन्हं बधाइयां मिलीं. रोहित के बेहद करीबी दोस्त माने जाने वाले टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और अपनी एक फोटो शेयर की. इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह चहल से नाराज हो गईं.

रोहित के जन्मदिन पर युजवेंद्र चहल ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की. जिसमें यूजी ने रोहित के मुंह पर हाथ लगाया हुआ है और वो उन्हें हंसा रहे हैं. इस पर चहल ने कैप्शन लिखा- आपके जन्मदिन पर मुझे सभी को ये बताने का मौका मिला है कि आपकी मुस्कुराहट के पीछे का राज क्या है.. हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा.

रितिका

चहल के इस पोस्ट पर रितिका ने कमेंट किया- मुझे लगता है कि आप एक या दो राज भूल रहे हैं. आपको बता दें कि रितिका का कहने का मतलब था कि रोहित शर्मा की मुस्कुराहट की वजह या राज वो खुद और उनकी बेटी समायरा भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details