बेंगलुरु : भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने अपनी फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिस पर टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मजाकिया कमेंट किया. इस कमेंट का रितिका ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
आपको बता दें कि रोहित और रितिका सोशल मीडिया पर अपना प्यार कभी नहीं छुपाते. बेटी समायर के जन्म के बाद दोनों ने कई बार अपने फैंस को पैरेंट्स गोल्स दिए हैं. अपने फैंस के लिए रितिका अक्सर समायरा और रोहित की तस्वीर शेयर करती रहती हैं. रोहित शर्मा को कई बार बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया है.
फोटो पर कमेंट करना पड़ा युजवेंद्र चहल को भारी, रितिका सजदेह ने की बोलती बंद! - उपकप्तान रोहित शर्मा
रितिका सजदेह ने अपने पति रोहित शर्मा और बेटी समायरा के साथ एक फोटो शेयर की जिस पर युजवेंद्र चहल ने कमेंट कर दिया. फिर रितिका भी चुप नहीं बैठीं और रिप्लाई कर उनकी बोलती बंद कर दी.
RITIKA
यह भी पढ़ें- उसेन बोल्ट ने पॉल पोग्बा को बताया 'वर्ल्ड क्लास प्लेयर', इस फुटबॉलर की भी तारीफ की
चहल ने इस फोटो पर कमेंट किया - मुझे इस फोटो से क्यों क्रॉप किया. इस पर रितिका ने जवाब दिया - तुम्हारी कूलनेस कुछ ज्यादा ही हो रही थी इस फोटो के लिए. इसके बाद फैंस के कमेंट्स का अंबार लग गया. फैंस ने कहा कि चहल को इस कपल के बीच में नहीं आना चाहिए.
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:29 PM IST