नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत को मच्योर होने में समय लगेगा.
उन्होंने साथ ही कहा कि अभी उनके (पंत) पास समय है जब वे अपनी पूर्ण क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे. पिछले कुछ समय से खराब दौर से जूझ रहे पंत आलोचना का सामना कर रहे हैं.
बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के अलावा डीआरएस फैसलों में भी वह नाकाम रहे हैं. पीटरसन ने कहा, 'वे (ऋषभ पंत) युवा हैं और उनके भीतर ऊर्जा तथा उत्साह है. वे आईपीएल खेलते हैं और भारत के लिए भी खेल रहे हैं. उनके लिए ये सपने जैसा है क्योंकि वह सिर्फ 22 साल के हैं. उनकी आलोचना भी होगी ही.'
39 वर्षीय पीटरसन ने कहा, 'अगर आप उनकी गलतियों को देखें और वे जिस स्थिति में हैं, टीम और विराट उनके साथ है और एमएस धोनी अभी बाहर हैं, तो उन्हें लंबा सफर तय करना है. अभी उनके पास काफी समय है और आने वाले समय में वे भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार बनेंगे. उन्हें परिपक्व बनने के लिए समय देना होगा.'