अहमदाबाद :पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए शुक्रवार का कहा कि आने वाले वर्षों में वह सभी प्रारूपों के सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनेंगे.
पंत की 118 गेंद में 101 रन की पारी से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त लेने में सफल रही. इंग्लैंड के 205 रन के जवाब में टीम एक समय छह विकेट पर 146 रन पर संघर्ष कर रही थी लेकिन पंत ने मैच का रूख मोड दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में सात विकेट पर 294 रन बना लिये है जिससे उसकी बढ़त 89 रन की हो गयी है.
गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, "वह कितना शानदार है? अविश्वसनीय, दबाव में खेली गयी शानदार पारी. यह ना तो पहली बार और ना ही आखिरी बार ऐसा होगा. आने वाले वर्षों में वह सभी प्रारूपों में एक महान बल्लेबाज बनेगें. इसी तरह से आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखें. वह मैच विजेता और विशेष खिलाड़ी बनें रहेंगे."