हैदराबाद: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत आजकल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया में मिली सफलता के बाद क्रिकेट के गलियारों में पंत की खूब वाहवाही हो रही है.
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत को 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीताने में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई थी. ब्रिस्बेन में खेले गए अंतिम और निर्णायक मुकाबले में पंत ने 328 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 89 रन बनाए थे.
सिर्फ ब्रिस्बेन ही नहीं पूरी सीरीज में उनका बल्ला बहुत बोला था और पांच पारियों में ऋषभ ने 68.50 की औसत के साथ 274 रन बनाए थे.