दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद पंत ने फैन्स से लगाई मदद की गुहार, ट्वीट कर कहा... - ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने ट्वीट कर लिखा, ''जबसे ऑस्ट्रेलिया से आया हूं घरवाले पीछे पड़े हैं कि नया घर ले लो अब. गुरुग्राम सही रहेगा? और कोई ऑप्शन है तो बताओ.''

Rishabh Pant
Rishabh Pant

By

Published : Jan 28, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 3:44 PM IST

हैदराबाद: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत आजकल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया में मिली सफलता के बाद क्रिकेट के गलियारों में पंत की खूब वाहवाही हो रही है.

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत को 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीताने में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई थी. ब्रिस्बेन में खेले गए अंतिम और निर्णायक मुकाबले में पंत ने 328 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 89 रन बनाए थे.

सिर्फ ब्रिस्बेन ही नहीं पूरी सीरीज में उनका बल्ला बहुत बोला था और पांच पारियों में ऋषभ ने 68.50 की औसत के साथ 274 रन बनाए थे.

ब्रिस्बेन टेस्ट जीत टीम इंडिया ने रचा इतिहास, एक के बाद एक हुई रिकॉर्ड्स की बारिश

हाल में ही 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर शेयर किया, जो सोशल मीडिया लगातार वायरल हो रहा है. दरअसल, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''जबसे ऑस्ट्रेलिया से आया हूं घरवाले पीछे पड़े हैं कि नया घर ले लो अब. गुरुग्राम सही रहेगा? और कोई ऑप्शन है तो बताओ.''

पंत के इस ट्वीट के बाद काफी सारे मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

बता दे कि, ऋषभ पंत अब इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में खेलते नजर आएंगे.

Last Updated : Jan 28, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details