दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तीसरे ODI में 0 पर आउट होने के बाद पंत पर फूटा फैंस का गुस्सा, कहा- इशान किशन को मौका दो - ऋषभ पंत

विंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऋषभ पंत बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गए. वे पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे. जिसके बाद फैंस का कहना है कि पंत को हटा कर इशान किशन को मौका देना चाहिए.

PANT

By

Published : Aug 15, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:36 AM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे जीत लिया है. लेकिन इस जीत में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का योगदान नहीं दिखा. वे चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गए.

जब पंत 0 पर ही आउट हो गए तब सोशल मीडिया पर एक बार फिर उनको ट्रोल किया गया. कई फैंस का मानना है कि पंत के बजाए इशान किशन को मौका देना चाहिए क्योंकि पंत लगातार फेल हो रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने भारत को 241 रनों का लक्ष्य दिया था. इसका पीछा करते हुए कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार पारियां खेलीं.

ट्विटर यूजर्स के ट्वीट
दूसरे वनडे में चौथे नंबर पर आए पंत के फेल होने के बाद भी तीसरे वनडे में उनको चौथे नंबर पर उतारा गया. इससे पूर्व दिग्गज भी काफी नाराज हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया - अब समय है कि टीम इंडिया को संजू सैमसन या फिर इशान किशन को मौका देना चाहिए जब तक ऋषभ पंत अपनी गलतियों से सीखेंगे.

यह भी पढ़ें- 2009 से बाद से पहली बार गेल ने जड़ा भारत के खिलाफ अर्धशतक!

एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या मैं ही ऐसा अकेला हूं जो सोच रहा है कि इशान किशन को ऋषभ पंत से ज्यादा मौके मिलने चाहिए. एक यूजर ने लिखा- विकेटकीपर इशान किशन और संजू सैमसन ऋषभ पंत से काफी बेहतर हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 2:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details